
(‘पॉलिटिकल डायरी’ नाम से पं० दीनदयाल उपाध्याय के लेखों के संग्रह का प्रकाशन दि० १७ मई, १९६८ को बम्बई में श्री गुरुजी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ था । उस अवसर पर श्री गुरुजी द्वारा दिया गया भाषण यहां प्रस्तुत है ।) पं० दीनदयाल जी ने ‘पोलिटिकल डायरी’ नाम से अंग्रेजी साप्ताहिक ‘आर्गनाइजर’...